खाओ पिओ खुश रहो शादी की सालगिरह आई है कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने अपनी हसीन दुनिया
बनाई है।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है क्योंकि आप जैसे खास लोग दुनिया में बहुत कम होते है
शुभ सालगिरह। Happy Wedding Anniversary
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।
गागर से लेकर सागर तक प्यार से लेकर विश्वास तक जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है आप दोनों को एक साथ करके ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है सालगिरह की शुभकामनाएं।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
जीवन की बगियां हरी रहें जीवन में खुशियां भरी रहें यह जोड़ी यूं ही बनी रहें सौ सालों तक यूं ही सजी रहे आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये।
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे हम कहना तो नहीं चाहते पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे मेरी जिन्दगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम हैप्पी एनिवर्सरी।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे सालगिरह की बधाई आपको।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे साथी का विश्वास बना रहे हर डगर हर सफर पर आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे।Happy Marriage Anniversary!
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता शादी की सालगिरह आपको बधाई।
आज के इस शुभ दिन पर आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें। हैप्पी एनिवर्सरी
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी गम का साया कभी आप पर न आए दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं सालगिरह मुबराक।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई भगवान करे आप दोनो सदा खुश रहे
आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे हैपी ऐनिवर्सरी।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं नजर से दूर सही पर दिल के पास हैं पलकों को बंद करके दिल से याद करना हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं शुभ सालगिरह।
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन खुशियों से भर जाए आपका जीवन शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं ।
मुझे उस वक्त तुम पर बेहद प्यार आता है जब मेरे कहने से पहले ही मेरे दिल की बात समझ जाती हो ।
Happy Wedding Anniversary
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं कांटों में भी फूल किला करते हैं हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना कांटे ही फूलों की हिफाजत किया करते हैं ।
Happy Anniversary
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें ।
आपकी जोड़ी सलामत रहे जीवन में बेशुमार प्यार बहे हर दिन आप खुशी से मनाये आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ।
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई ।
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जिन्दगी शादी की सालगिरह मुबारक हो ।